सहरसा, जुलाई 22 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 8 स्थित कामत टोला की एनपीएस विद्यालय में पुनः टोला में संचालन की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों अविवाभकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे चंदन कामत, रमण कामत, भोलन ठाकुर, घोलट कामत, सोनू झा सहित अन्य ने बताया कि शिक्षा से वंचित इस टोला में शिक्षा के प्रसार के लिए वर्ष 06-07 में विभाग द्वारा नवसृजित विद्यालय की शुरुआत किया गया। एक दशक तक यहां संचालित किए जाने के बाद एक किलेामीटर दूर बनगांव चौक स्थित मौजे लाल शर्मा राम मध्य विद्यालय में सम्माहित कर दिया गया है। जबकि इस टोला में वर्ग एक से 5 के करीब 80 से ज्यादे छात्र - छात्राएं हैं। इन छोटे-छोटे बच्चों को भारत माला परियोजना के अन्तर्गत चौड़ी करण किए गए एन एच 327ई (स्पीड रोड ) के रास्ते विद्यालय जाना पड़ता है। जबकि वाहन के अधि...