श्रीनगर, मार्च 19 -- राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा देहरादून से दिल्ली तक 266 किमी की पैदल यात्रा के संबंध में बुधवार को आनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया गया। ओपीएस का लागू करने की मांग की गई। बैठक में टिहरी जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि हमारे साथी लगातार गर्मी में अभी तक देहरादून से मुज़फरनगर तक यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने आगे की यात्रा में प्रदेश के सभी कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि 23 मार्च को देशभर से कर्मचारी जुड़ेंगे। सभी विभागों के शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रांतीय प्रभारी विक्रम रावत ने कहा कि जब तक ओपीएस बहाल नहीं हो जाती तब तक विरोध कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्रदेश संयुक्त सचिव अभिषेक नवानी ने कहा कि सरकार ने पहले ही कर्मचारियों पर (एन पी एस) ...