चतरा, अगस्त 18 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। अफीम उत्पादन एवं तस्करी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध 2024 और 2025 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें थाना क्षेत्र के जोभी गांव निवासी तापेश्वर यादव और साम्भे गांव निवासी करम गंझू शामिल है। उन्होंने बताया कि तापेश्वर यादव के द्वारा अफीम उत्पादन करने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं करम गंझू के घर से अफीम बरामद होने के बाद उसके ऊपर मामला दर्ज हुआ था। मामला दर्ज होने से लेकर दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के साथ-साथ एसआई वाजिद अली, विधा...