विकासनगर, अक्टूबर 1 -- कालसी। कालसी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि वारंटी की पहचान जयपाल पुत्र प्रेमदास निवासी कोटी कनासर चकराता के रूप में हुई। बताया कि आरोपी को कालसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वह काफी समय से न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहा था। नियत तिथि पर कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। इसके बाद कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...