नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा। जिला अदालत ने नशा तस्करी के मामले में दिल्ली निवासी आकाश जैन को शुक्रवार को दोषी मानते हुए छह महीने और चार दिन के कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर जुर्माना भी लगाया। नोएडा सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ करीब छह माह पहले गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। न्यायालय में केस की सुनवाई के दौरान आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट में दोषी पाया गया। अदालत ने दोषी को छह माह की सजा सुनाई है। दोषी पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर तीन दिन का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...