विकासनगर, सितम्बर 26 -- एनडीपीएस ऐक्ट के आरोपी को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस नंदन सिंह की अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। आरोपी को बीस हजार रुपये व्यक्तिगत बंधपत्र और इसी राशि के दो जमानती प्रस्तुत करने के बाद रिहा किया गया। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अशरत उर्फ गूंगा निवासी कुंजाग्रांट को कुल्हाल चेक पोस्ट के पास से छह ग्राम स्मैक के साथ विगत 12 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी की पत्नी सहनुमा ने कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत कर जमानत पर रिहा करने की मांग की थी। उसका कहना था कि उसका पति निर्दोष है। पुलिस ने उसे जानबूझकर फंसाया है। दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस नंदन सिंह ने आरोपी अशरत उर्फ गूंगा को बीस हजार के व्यक्तिगत बंधपत्र और इसी राशि के दो जमानती प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा कर दिया। ...