हजारीबाग, जून 29 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त सुधीर मेहता उर्फ पकौड़ी कुमार मेहता ग्राम चपराख को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसके खिलाफ इचाक थाना में कांड संख्या 72/25 दर्ज किया गया था। पुलिस को आरोपी की तलाश थी। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। लेकिन आरोपी द्वारा बार बार ठिकाना बदलने के चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने जाल बिछाकर शुक्रवार रात आरोपी को उसके घर में ही पकड़ लिया । थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि गलत धंधे में संलिप्त किसी को पुलिस नहीं छोड़ेगी। सारे फरार वारंटी को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...