चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा प्रतिनिधि। सदर थाना पुलिस ने शनिवार को एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र देवरिया गांव निवासी स्वर्गीय सहदेव गंझू का पुत्र हिरामन गंझू है। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...