चतरा, जुलाई 30 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपित को पुलिस ने बुधवार को भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रखंड मुख्यालय के प्रयाग दांगी के पुत्र मिथलेश दांगी उर्फ मिट्ठू दांगी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी शिवा यादव ने बताया कि आरोपित पर गिद्धौर थाना में अफीम व ब्राउन शुगर तस्करी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज था। अभियुक्त फरार चल रहा था। छापेमारी अभियान चला कर अभियुक्त की गिरफ्तारी किया गया। इसके पश्चात बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...