विकासनगर, दिसम्बर 22 -- नशा तस्करी के मामले में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी का नाम पूर्व में गिरफ्तार नशा तस्करी के आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि पूर्व में कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में नरेश दास पुत्र चेतू राम निवासी ग्राम उपल्टा थाना कालसी का नाम सामने आया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी मगर वह गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी नरेश दास को अजीतनगर विकासनगर से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...