सिमडेगा, फरवरी 25 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। ओपी की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के फरार एक आरोपी भास्कर दीप को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। भास्कर दीप के खिलाफ जलडेगा थाना में 60/24 के तहत मामला दर्ज था। बांसजोर ओपी की पुलिस ने उसे ओड़िसा के घंटापाड़ा जिला बोध से गिरफ्तार किया है। भास्कर दीप के खिलाफ गांजा तस्करी करने का आरोप लगा था। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...