मधुबनी, सितम्बर 14 -- मधुबनी/पंडौल, निज संवाददाता। बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। सीएम नीतीश कुमार अब काम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जनता ने तय कर लिया है कि बिहार में बदलाव होगा और महागठबंधन की सरकार का बनना तय होगा। पंडौल प्रखंड के श्रीपुरहाटी में महागठबंधन के माय बहन मान योजना और अन्य योजनाओं को अमल में लाने का संकल्प व्यक्त करते हुए यह बात कही। यहां पर प्रदेश प्रवक्ता अमरेन्द्र चौरसिया के आवास के पास आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को वस्त्र प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने जुटी भीड़ व कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। कहा कि पिछले 20 वर्षों से सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन बिहार की तस्वीर नहीं बदली। अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं का अपमान चरम पर है। डबल...