पटना, नवम्बर 3 -- बिहार में डबल इंजन की सरकार ने विकास की नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चौमुखी विकास हुआ है। उक्त बातें लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार की शाम फुलवारी विधानसभा के लखना खेल मैदान पर चुनावी सभा में कहीं। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी मौजूद थे। लेकिन समयाभाव की वजह से वे सभा को संबोधित नहीं सकें। चिराग पासवान ने लोगों से फुलवारी विधानसभा के जदयू प्रत्याशी श्याम रजक को रिकॉर्ड मतों से जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे पिता स्व. रामविलास पासवान और श्याम रजक जी अच्छे मित्र थे। हमारे पिता की सची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हमारे अभिभावक श्याम रजक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और प्रधानमंत्री ...