दरभंगा, मार्च 10 -- बेनीपुर। हटिया गाछी बेनीपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर रथयात्रा व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि महान समाज सुधारक बाबा साहब के सपनों के अनुरूप समाज को सही दिशा देने का काम हो रहा है। सभी वर्गों के लोगों को न्याय के साथ विकास की यात्रा में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार से पूर्व आरक्षण का लाभ चंद लोग उठा रहे थे। प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने कहा कि बाबा साहब के सच्चे उत्तराधिकारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने दलित एवं वंचित वर्गों के विकास में समुचित हिस्सेदारी दिलाई। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार मांझी, जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सदा, शर्माजी पासवान, रामचंद्र मेहतर, योगेंद्र मलिक, लक्ष्मण मलिक आ...