दरभंगा, जून 29 -- दरभंगा। राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल शनिवार को दरभंगा पहुंचे। यहां बाजार समिति प्रांगण में राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पूर्व मंत्री व दरभंगा ग्रामीण विधायक ललित यादव व राजद के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रेमचंद यादव ने पाग-चादर से स्वागत किया। यहां प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मतदाताओं के अधिकारों पर केंद्र सरकार हमला कर रही है। केंद्र सरकार मतदाता पहचान पत्र को बाधित कर गरीबों को राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति जैसी बुनियादी योजनाओं से वंचित करना चाहती है। यह संविधान विरोधी एवं जनविरोधी कृत्य है। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश खेड़िया, डॉ. संतोष गोस्वामी, रंजीत यादव, अविनाश झा, पवन यादव, अनु, अंशु यादव (लड्डू), मोहन यादव, छात्र ...