पटना, सितम्बर 26 -- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में अब एनडीए सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लालू ने कहा कि किसानों को रुलाने वाली 20 सालों की एनडीए सरकार को बदलने का वक्त आ गया है। उन्होंने एक मिनट 26 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में एक किसान दंपत्ति सरकार की नीतियों के कारण खुद को बदहाल अवस्था में बता रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की महिला अक्ल में नम्बर वन हैं। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उनको मुख्यमंत्री ऐसा मिला है जो नकल में नम्बर वन है। राबड़ी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें माई-बहिन मान योजना का प्रचार करते हुए कहा गया है कि तेजस्वी सरकार बनाइए, आपको एक साल में 30 हजार और पांच साल में डेढ़ लाख देगी। तेजस्वी सरकार ...