बक्सर, जून 21 -- बक्सर। भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री आदित्य चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये की राशि करना एनडीए सरकार का साहसिक व ऐतिहासिक फैसला हैं। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। यह राशि खाते में महीने की 10 तारीख को भेजी जाएगी। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को लाभ होगा। साथ ही, जीविका दीदियों के लिए लोन पर ब्याज दर में 3 प्रतिशत की कमी की गई है। इस फैसले से महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को राहत मिलेगी। एनडीए सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता करती है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का काम करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...