पटना, अगस्त 5 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए सरकार के कार्यों का श्रेय लेने में राजद और कांग्रेस लगी है। उन्होंने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधा है। श्री चौधरी ने लिखा है कि बिहार में 15 साल लालू प्रसाद का वह कुख्यात नब्बे का दौर वाला शासन रहा। उसके पहले 40 साल बिहार की बदहाली वाला कांग्रेस का शासन रहा। केंद्र में राजद-कांग्रेस मिलकर 2014 तक शासन किया, लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाये। न व्यापार ला पाये। न जातिवार जनगणना करा पाये। न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाये। मगर एनडीए सरकार कुछ भी करे तो कूदकर इसका श्रेय लेने निकल पड़ते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया है कि अगर अपनी सरकार रहते इनमें से कुछ किए होते तो आज राजद और कांग्रेस को श्रेय लेने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.