सीवान, नवम्बर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की आठों विधान सभा सीटों पर मतगणना के राउंडवार रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि चुनावी मुकाबला पूरी तरह दो ध्रुव एनडीए और महागठबंधन के बीच सिमट कर रह गया। पूरे दिन जारी रही मतगणना में कहीं भी जनसुराज या अन्य निर्दलीय प्रत्याशी निर्णायक प्रभाव छोड़ते नहीं दिखे। अधिकतर राउंड में मुकाबला सीधे तौर पर इन दो प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवारों के बीच ही आगे-पीछे होता रहा। इससे चुनावी माहौल शुरू से अंत तक रोचक बना रहा। सीवान सदर, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, महाराजगंज, गोरेयाकोठी, बड़हरिया और जामो सहित सभी आठों सीटों पर मिली रिपोर्टों के अनुसार शुरूआती रुझानों से लेकर अंतिम दौर तक मतों की अदला-बदली में एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार ही एक-दूसरे को चुनौती देते रहे। कई राउंडों में बढ़त का अंतर बहुत कम...