पटना, सितम्बर 7 -- राजद ने एक बार फिर एनडीए पर हमला बोला है। रविवार को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सीट बंटवारे के मसले पर एनडीए के अंदर घमासान मचा है। चिराग पासवान अपनी डफली अपना राग अलाप रहे हैं। जीतन राम मांझी 20 सीटों पर दावा ठोक रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा उत्तराधिकारी और राजनीतिक विरासत की बात कर रहे हैं। जबकि सच्चाई है कि एनडीए के सभी घटक दलों को भाजपा अपने इशारे पर चलाना चाहती है। इसके पीछे मूल कारण है कि भाजपा अपने सहयोगियों को कमजोर रखना चाहती है और अपने विचारों के अनुसार चलाना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...