बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बिहार विधान सभा 2025 का चुनावी बिगुल फूकने वाला है। जदयू- लोजपा में सीटों को लेकर आपसी खीचतान शुरू है। सबके अपने दावे और अपने समीकरण। जहाँ जदयू से ब्रज किशोर महतो, अमर कुमार अपर अस्मत खातून सरित दर्जनों उम्मीदवार है तो लोजपा से पूर्व प्रत्याशी ई. सुरेन्द्र विवेक हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जदयू में सीट अपने पाले में रखना चाहेंगी। लोजपा भी एकमात्र सीट बेगूसराय जिले में अपने पास रखना चाहती है। जदयू यहाँ से पूर्व मंत्री बिहार सरकार जमशेद अशरफ को अजमा सकती है क्योंकि अल्पसंखड उम्मीदवार ही आरजेडी को हराने की क्षमता रखता है। क्षेत्र की जनता भी किसी दिग्गज उम्मीदवार का इंतजार कर रही है। सबकुच नीतीश जी के हाथों में है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.