भागलपुर, अक्टूबर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि एनडीए में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। हमारी सीटें ज्यादा हैं, उनकी कम है। फिर भी नीतीश कुमार सीएम हैं। उन्होंने महागठबंधन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन नहीं यह महाठगबंधन और लठबंधन है। यह चलने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। एनडीए के डबल इंजन की सरकार में विकास के कई काम हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बिहार में लोगों को भरोसा बना है। एनडीए गठबंधन में आर्कषण का केन्द्र पीएम नरेन्द्र मोदी और लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एनडीए घटक दल के नेता चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा और सम्रा...