पटना, जुलाई 21 -- राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सोमवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है। एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में दो मंत्री के बीच खुलकर विवाद हुआ। दोनों एक-दूसरे के विभाग में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते रहे। बैठक में मौजूद सरकार में अन्य मंत्री, विधायक और विधान पार्षद चुप्पी साधे रहे। इस सरकार को अब नैतिकता के आधार पर सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी है कि लोग परेशान और हलकान हैं। बिहार की जनता सब देख रही है। बिहार के लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...