पटना, जनवरी 23 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में विशाल बहुमत मिलने पर भी एनडीए में उठापटक का दौर जारी है। रालोमो के विधायकों पर संशय की स्थिति है। जदयू और भाजपा में एक-दूसरे को साधने की साजिश रची जा रही है। एक ओर जहां विपक्षी दलों के खेमे में विचारों के आधार पर संघर्ष और आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है वहीं सरकार में बैठे लोग अपने दल को लेकर ही सशंकित हैं। कांग्रेस की बैठक पर एनडीए के नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं, जबकि बजट सत्र को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...