जहानाबाद, अक्टूबर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सभी मंडल अध्यक्षों की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। सभी मण्डल अध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अरवल जिला के दोनों विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी कैसे जीत दर्ज करें इसके लिए हम मजबूती के साथ और पूरी रणनीति के साथ चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता एनडीए सरकार के कार्यों से पूरी तरह से सन्तुष्ट है, और अरवल का दोनों सीट एनडीए की झोली में डालकर पुन: बिहार में मजबूत और सशक्त एनडीए की सरकार बनाएगी। इस बैठक में जिला महामंत्री संगीता कुशवाहा, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, विधानसभा संयोजक...