पटना, सितम्बर 8 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने कहा कि राजद और महागठबंधन के नेताओं की रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और एनडीए के घटक दलों के नेताओं पर टिप्पणी करने की क्षमता नहीं है। उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जैसा स्वच्छ छवि और समाजवादी विचार धारा का कोई नेता राजद में नहीं है। राजद वंशवादी परंपरा का वाहक है। श्री सिन्हा ने दावा किया कि एनडीए में शामिल सभी दल पूरी तरह एकजुट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...