बक्सर, अक्टूबर 30 -- राजपुर संवाददाता। राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर पहुंचने लगा है। प्रत्याशी लगातार गांव में जनसंपर्क अभियान तेज कर रहे है। इसी चुनावी दौर में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने क्षेत्र के करैला ,जमौली, देवढ़िया, इटवा-हकारपुर,खीरी,अकबरपुर,बसही गांव पहुंचे। हर घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लिया। जिन्हें जनता ने भी अपार प्रेम स्नेह जताते हुए सहयोग की बात कहीं। इन्होंने कहा कि जनता का उत्साह, युवाओं का जोश और कार्यकर्ताओं की निष्ठा स्पष्ट संकेत दे रही है कि बिहार एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताने जा रहा है। इस दौरान जगह जगह नुक्कड़ सभा भी की गई। जनसंपर्क अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए प्रत्याशी संतोष निराला ने कहा कि एनडीए ने सभी वर्ग के लिए कार्य किया है...