दरभंगा, अप्रैल 28 -- केवटी। पहलगांव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में रविवार की शाम आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने छतवन बाजार के गांधी चौक से कुंवर सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकताओं ने पकस्तिान और वहां के प्रधानमंत्री तथा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकस्तिान मुर्दाबाद, पकस्तिानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद तथा आतंकी मुर्दाबाद के नारे लगाये। कैंडल मार्च में सतीश कुमार यादव, विनोद गामी, योगेंद्र चौपाल, रवि गामी, प्रभु राय, गणेश महतो, स्वप्न मश्रि, बसंत साह, श्रवण कुमार मश्रि, राकेश कुमार साह, प्रमोद महतो, राम पुकार यादव, सदानन्द मंडल तथा संतन गिरि आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...