सासाराम, अगस्त 28 -- दिनारा। बक्सर जिला के धनसोई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने के क्रम में शिवहर लोकसभा के जदयू सांसद लवली आनंद एवं जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा का दिनारा नेशनल हाईवे पर बलदेव उच्च विद्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर नेता द्वय ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। जहां एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...