पटना, सितम्बर 22 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को कहा है कि एनडीए 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। चुनाव में अब कुछ दिन शेष हैं, जिसको लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है। इससे पहले डॉ. जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यालय परिसर में भाजपा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत में डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रबंधन के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। चुनाव में हर एक चीज पर इस कार्यालय की नजर रहेगी और सारी गतिविधियों को अंजाम तक पहुंचाएगी। प्रबंधन कार्यालय का कार्य बूथस्तर तक होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य तय किया है। हमलोग 200 से अधिक सीटें जीतेंगे और एनडीए...