लखीसराय, मार्च 9 -- चानन, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है। दो तिहाई बहुमत से सरकार बने इसके लिए पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से हर घर सरकार के विकास कार्यो को बताया जा रहा है। उक्त बातें पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा। वे चानन के मानपुर, बलहपुर, इटौन संग्रामपुर, मननपुर बाजार में लोगों से रूबरू हो रहे थे। बजट में भी शिक्षा पर फोकस करते हुए हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है। सरकार के इस निर्णय से चानन को फायदा होगा। वर्षो से यहां डिग्री कॉलेज को लेकर आवाज उठाया जा रहा है। डिग्री कॉलजे निर्माण को लेकर जमीन चिह्नित किया जाना है। इस साल चुनावी रण में भी पांच दल पांडव की तरह एकजुट है। मौके पर प्रमोद मंडल, उ...