पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एनडीए घटक दलों की एक बैठक सोमवार को गुलाबबाग स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा, जदयू, लोजपा, रालोसपा और हम पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया और 29 अगस्त को पूर्णिया कला भवन में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि पूर्णिया विधानसभा समेत जिले की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत किया जाएगा। विधायक विजय खेमका ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में प्रत्येक बूथ से बूथ टीम की भागी...