मधेपुरा, नवम्बर 26 -- मधेपुरा। पीएमडीआरएफ के निदेशक सह उर्दू परामर्श दात्री समिति, बिहार सरकार के सदस्य डॉ. फिरोज मंसूरी ने बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और विधान परिषद में उपनेता ललन सर्राफ को हार्दिक बधाई दी। डॉ. मंसूरी ने कहा कि यह अभूतपूर्व जनादेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 20 वर्षों की सुशासन यात्रा, पारदर्शी प्रशासन, विकास की प्रतिबद्धता और बेदाग छवि का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने कहा कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करते हुए नीतीश कुमार की विकासोन्मुख विचारधारा को जन-जन तक पहंुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। डॉ. मंसूरी ने कहा कि पसमांदा, पिछड़ा, अति पिछड़ा, शोषित एवं व...