जहानाबाद, सितम्बर 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। 8 सितंबर को मखदुमपुर में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मखदुमपुर बाजार में एक निजी हॉल में प्रखण्ड अध्यक्ष साकेत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने कहा की लोक जनशक्ति पार्टी पूरी मजबूती के साथ कार्यक्रम में भाग लेगी। लोजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद् अध्यक्ष रानी चौधरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। मौके पर जिला अध्यक्ष संसदीय बोर्ड निरंजन कुमार नीरू, जिला महासचिव अरविन्द शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सपना कुमारी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष अनुज सिंह, अजय चौधरी, पवन पासवान, संजय पासवान, राहुल पासवान राजकिशोर चौधरी समेत बड़ी संख्या में ...