बिहारशरीफ, नवम्बर 3 -- एनडीए के सभी दल पूरी तरह से एकजुट : सांसद फोटो 03 शेखपुरा 04 - शेखपुरा के एनडीए कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सांसद अरुण भारती। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने शेखपुरा विधानसभा के कई गांवों में जदयू प्रत्याशी रंधीर कुमार सोनी के पक्ष में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। वहीं, शहर में रोड शो किया गया। जबकि, लोजपा (आर) के सांसद अरुण भरती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि विधान सभा चुनाव में एनडीए के पांचों घटक दल पूरी एकता के साथ चुनाव में है। उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा झूठा अफवाह फैलाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि घाटकुसुम्भा को सरकार बनते ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल कर लिया जाएगा। कुछ प्रक्रियाएं हैं, उसे पूरी की जा रही हैं। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे ऐसी घोषणा क...