पटना, सितम्बर 22 -- एनडीए के विधानसभा सम्मेलन का छठा चरण 24 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दी। सोमवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सम्मेलन का पांचवां चरण 23 सितंबर को पूरा हो जाएगा। पांचवें चरण तक 211 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन हो जाएगा। छठे चरण के साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का अभियान पूरा हो जाएगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय गांधी, रालोमो के रामपुकार सिन्हा, हम (से) के अविनाश कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार उपस्थित थे। विपक्ष की नींद हराम : उमेश जदयू प्रदेश अध्यक्...