पटना, नवम्बर 13 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में जनादेश आएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मतदान केंद्र पर वोट दे रही थी तो स्पष्ट दिख रहा था कि फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए सभी उत्साहित हैं। डॉ. जायसवाल गुरुवार को पटना में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता पूरे उत्सव के माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कर रहे थे। पूरे राज्य में कहीं भी संघर्ष की नौबत नहीं आई। किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की भी जरूरत नहीं पड़ी है। राज्यभर में चुनाव के दिन खुशनुमा माहौल था। यह बताता है कि वर्तमान सरकार के प्रति जनता सकारात्मक सोच रखती है। इसलिए बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...