पटना, फरवरी 7 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने कहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है। एनडीए के घटक दल बिहार में पांच पांडव की तरह काम कर रहे हैं। बिहारी सांसदों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन के मौके पर पार्टी संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी के नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने यह बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए का सबसे मजबूत घटक हैं। जीतनराम मांझी को किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। मांझी उस समय उद्योग भवन में एक बैठक में थे। पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं होने के चलते वे प्रधानमंत्री के अभिनंदन समारोह में नहीं जा पाए। इसका कोई अर्थ निकालने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...