जहानाबाद, फरवरी 16 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के गांधी मैदान में 19 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होना है। कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए की सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं नेताओं के द्वारा गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया। गांधी मैदान में मंच बनाने, पंडाल, गाड़ी पार्किंग, नेता और कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था एवं एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए व्यवस्था पर विचार किया गया। सम्मेलन को ऐतिहासिक मनाने पर विचार विमर्श किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के लेकर गांधी मैदान का निरीक्षण किया गया एवं तैयारी पर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में 10000 से अधिक कार्यकर्ता गांधी मैदान में शामिल होंगे जि...