बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- एनडीए की सरकार हर तबके का रख रही ख्याल : मंत्री पेंशन का 11 सौ रुपया मिला तो वृद्धजन झोली भर दे रहे आशीष शहर के टाउन हॉल में सीएम के पटना के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण फोटो 11 शेखपुरा 01 - शहर के टाउन हॉल में दीप जलाकर समारोह की शुरुआत करते पर्यटन मंत्री राजु कुमार, डीएम आरिफ अहसन व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में हर तबके का ख्याल रखा जा रहा है। जीविका दीदियों की मांग पर सीएम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को अब चार सौ की जगह ग्यारह सौ रुपये पेंशन दी जा रही है। इससे वृद्धजन व लाचार लोगों को काफी सहायता मिलेगी। ये बातें जिला के प्रभारी मंत्री व राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री राजु सिंह ने शहर के टाउन हॉल में आयोजित समारोह में कहीं। मंत्री ने कहा कि वोटर सत्यापन के क...