औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- हसपुरा प्रखंड के कोईलवां गांव में गुरुवार को भाजपा बूथ कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष संतोष शर्मा ने की। अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में बूथ कमेटी मजबूती से कार्य कर रही है। उन्होंने कई अहम निर्देश दिए और कहा कि बिहार में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बैठक में उपाध्यक्ष चितरंजन सिंह, सोम सिंह, सत्येंद्र शर्मा, विकास कुमार, अनिल शर्मा, मनोज कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, विष्णु देव शर्मा, दिलीप शर्मा, नवीन कुमार, संतोष सिंह, रंजन चंद्रवंशी, भीखम विश्वकर्मा, राजेश शर्मा समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अपने-अपने बूथ कमेटी को सशक्त करने और एनडीए उम्मीदवार को जीत दिलाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...