जहानाबाद, नवम्बर 20 -- करपी, निज संवाददाता। एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर गुरुवार को गठबंधन के नेताओं ने बधाई दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रेस बयान जारी कर भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी तथा वेंकटेश शर्मा, जदयू नेता रणधीर पटेल, संजीव पटेल, राम रतन कुशवाहा समेत दर्जनों नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि लगातार बिहार प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर है। एक बार पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गाथा लिखी जाएगी। डबल इंजन की सरकार ने बिहार के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...