मोतिहारी, नवम्बर 10 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि पहले चरण में हुए मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि बिहार में पुनः एनडीए की सरकार बनना तय है। अगला मुख्यमंत्री फिर नीतीश कुमार ही होंगे। इस लिए मुख्य धारा का विधायक होना चाहिए। आपने अभी तक बिहार की विकास देखा है। पुनः अगले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास की चरम पर ले जाएगी। लोजपा सुप्रीमो श्री पासवान पहाड़पुर के नोनेया उच्च विद्यालय के खेल मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) प्रत्याशी राजू तिवारी के पक्ष में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिक मतों से प्रत्याशी राजू तिवारी को विजयी बनाने का अपील करते कहा कि विगत 11 सालों में केंद्र सरकार ने एक एक कर जन कल्याणकारी योजनाएं लाकर गरीबों को उनका स्तर बढ़ाया है। महिला सम्मान से लेकर बुजुर...