समस्तीपुर, नवम्बर 3 -- विद्यापतिनगर। सरायरंजन विधान सभा के विद्यापति हाई स्कूल मऊ बाजिदपुर उत्तर के प्रांगण में सोमवार को एनडीए द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बार बिहार आए हैं और करोड़ों की लागत से कई परियोजनाओं का न सिर्फ शिलान्यास किया है, बल्कि उसका उद्घाटन भी किया है। आने वाले पांच वर्षों में बिहार में जो डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है, उससे और अधिक प्रगति करेगा। अध्यक्षता लोजपा नेता कैलाश पासवान ने किया। संचालन भाजपा न...