दरभंगा, सितम्बर 16 -- घनश्यामपुर। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 21 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सम्मेलन की तैयारी के लिए सोमवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक रुचिघाट, कोर्थु में आयोजित की गई। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पंचायत, प्रखंड, जिला, स्तर के सभी सम्मानित साथियों समेत विभिन्न प्रकोष्ठों एवं मोर्चों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 21 सितंबर को होने वाला है एवं मिशन 2025 के तहत जीत का लक्ष्य लेकर चलेंगे। एनडीए सम्मेलन हमारे संगठन की एकजुटता का प्रतीक है। सभी साथी मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लें। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने कहा कि एनड...