किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। बिहार विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता ने इस चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है। जिसके बाद भाजपा और जेडीयू नेताओ में हर्ष का माहौल है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा की अगुआई में शहर के गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एनडीए को मिली प्रचंड बहुत का जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता ने अपना विश्वास जताया है। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुत मिलने में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की भूमिका भी अत्यंत सराहनीय है। उनकी मेहनत रंग लाया है। इस मौके पर स...