बांका, नवम्बर 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बेलहर विधान सभा क्षेत्र से एक बार फिर एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोज यादव की बंपर जीत से बेलहर प्रखंड क्षेत्र में जश्न का माहौल है। मनोज यादव की जीत की खबर सुनते ही बेलहर प्रखंड क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ताओं ने चौक चौराहों पर खासकर बेलहर और साहबगंज बाजार के चौक चौराहों पर मिठाइयां बांटी, अबीर गुलाल उड़ाए और जमकर पटाखे फोड़े एवम् नीतीश मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जबकि राजद और जनसुराज कार्यालय में खामोशी छाई रही। इससे पूर्व शुक्रवार को दोपहर से ही पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई और पेट्रोलिंग तेज कर दिया गया। खासकर बेलहर, साहबगंज, बेलडिहा, जिलेबियां मोड़, बसमता, गोरगामा बॉर्डर, धौरी आदि जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी कर द...