जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- जदयू पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए गठबंधन को प्रचंड जनादेश देकर यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि राज्य विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि जदयू, भाजपा और अन्य सहयोगी दलों ने उम्मीद से कहीं अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व पर जनता के अटूट भरोसे का प्रमाण है। यह जनादेश बताता है कि जब राजनीति पारदर्शिता, जनहित और बेहतर भविष्य के संकल्प के साथ आगे बढ़ती है तो जनता उसका साथ पूरे मनोयोग से देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...