लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बिहार में एनडीए की शानदार जीत को लेकर मितौली कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई।भाजपा के जिला मंत्री बृजेश सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। उत्साह से भरे समर्थकों ने एनडीए विजय के नारे भी लगाए।भाजपा नेता बृजेश सिंह ने कहा एनडीए की जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता के गहरे विश्वास का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...