मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । पूर्वी चंपारण में विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही एनडीए खेमे में जश्न का माहौल बन गया। जैसे-जैसे राउंडवाइज रुझान एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आते गए, समर्थकों की उमंग बढ़ती चली गई। शहर के दो मतगणना केंद्रों एमएस कॉलेज व डायट के बाहर क्रमश: चांदमारी चौक व छतौनी चौक पर सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। धूप में घंटों इंतजार के बाद जब बढ़त का सिलसिला शुरू हुआ, तो उनके चेहरे खिल उठे। अबीर-गुलाल के बीच शुरू हुआ उत्सव : शहर के चांदमारी चौक, छतौनी चौक, मतगणना केंद्र एमएस कॉलेज व डायट के बाहर लगे बैरिकेड्स, पार्टी कार्यालयों और विभिन्न मोहल्लों में एनडीए समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे राउंडवाइज बढ़त का आंकड़ा बढ़ता गया, समर्थक एक-दूसरे को अबीर लगाकर बधाई देने लगे। चेहरों पर लाल,...